20 साल पहले 12 मार्च 1993 के दिन सिर्फ दो घंटे 12 मिनट में मायानगरी मुंबई ने 12 धमाके झेले. इन धमाकों ने 257 लोगों की जानें गईं और करीब 700 लोग जख्मी हुए. देश में आतंक का यह पहला और उस समय तक का सबसे बड़ा हमला था. इसी हमले के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की गोद में जा बैठा.