ये सुनकर आपकी आस्था भी डगमगा जाएगी कि रोज देवी के आगे आप जिस 'शुद्ध घी' का दीया जला रहे हैं, उसमें भी मिलावट हो सकती है. ये मामला पकड़ा गया है दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में. पुलिस ने 200 किलो नकली घी बरामद किया है.