पटना के मोकामा टाल इलाके के एक गांव में इन दिनों ऑपरेशन नीलगाय चल रहा है. बीते पांच दिनों के अंदर 200 नीलगायों का शिकार किया जा चुका है. हैदराबाद के शिकारी के नेतृत्व में शार्प शूटर नीलगायों को गोली मार रहे हैं.