scorecardresearch
 
Advertisement

बैंक से लेकर बाजार तक 2 हजार का ये नोट मंज़ूर नहीं

बैंक से लेकर बाजार तक 2 हजार का ये नोट मंज़ूर नहीं

मेरठ में एक लड़का अजब मुसीबत में फंस गया. उसने एटीएम से दो हज़ार का जो नोट निकाला उस पर पहले ही पेन से कुछ लिखा हुआ था. इसके असली होने में भी कोई शक नहीं है. लेकिन बावजूद इसके ना तो बैंक इसे स्वीकार कर रहा है और ना ही बाज़ार में कोई दुकानदार लेने को तैयार है.दरअसल, मेरठ के भरत सिंह को ये नोट इंडियन ओवरसीज़ बैंक के एटीएम से मिला है. दुकानदार ने जब नोट पर ब्लू पेन से कुछ लिखा देखा तो नोट लेने से इनकार कर दिया. परेशान भरत सिंह बैंक पहुंचा और मैनेजर से बात की लेकिन बैंक से भी उसे टका सा जवाब मिल गया.

Advertisement
Advertisement