हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2009 में अहम क्षेत्रों में कौन रहा नंबर 1. हमने आपसे एसएमएस और इंटरनेट के जरिए पूछा था कि राजनीति, उद्योग, क्रिकेट, फिल्म और टीवी जगत में किसे आप मानेगे अव्वल. आपके भेजे एसएमएस और इंटरनेट पर की गई वोटिंग के आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं. साल 2009 के पांच खास विजेताओं के नाम.