नए साल का जश्न मनाने जो सैलानी जम्मू-कश्मीर में थे, उनके लिए वाकई यादगार रहे बीते 24 घंटे. दिन में बर्फ के बीच 2009 को विदाई देने के बाद लोगों ने रात में गुनगुनी आंच और आतिशबाज़ियों के बीच हैप्पी न्यू ईयर कहा. जिनका मन वादी में नहीं लगा, उन्होंने माता वैष्णों के दरबार में किया नए साल का स्वागत.