scorecardresearch
 
Advertisement

सरकार ने 2012 से सबक नहीं लिया, न आज लेगी: हैदराबाद रेप पर निर्भया की मां

सरकार ने 2012 से सबक नहीं लिया, न आज लेगी: हैदराबाद रेप पर निर्भया की मां

हैदराबाद में लेडी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर आज सड़क से संसद तक आक्रोश है. देशभर के लोगों में गुस्सा है. अलग-अलग शहरों में महिलाएं पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरीं और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की. हैदराबाद में हुई इस हैवानियत ने एक बार फिर से साल 2012 में दिल्ली की निर्भया के साथ जो हैवानियत हुई थी, उसके जख्मों को ताजा कर दिया है. इस घटना से आहत निर्भया की मां ने क्या कहा? जानने के लिए देखें ये वीडियो.

The Nation is shocked by the horrific incident of Hyderabad. A veterinary doctor Priyanka Reddy was gang raped and brutally murdered on November 27. The gruesome incident is being perceived as another Nirbhaya and has sparked national outrage. In a conversation with Aajtak, Nirbhaya mother said that government did not take any lessons from the 2012 incident. Watch this video.

Advertisement
Advertisement