निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस (Nirbhaya Gang rape and Murder Case) के चारों गुनहगारों अक्षय कुमार (31 साल), पवन गुप्ता (25 साल), विनय शर्मा (26 साल) और मुकेश कुमार (32 साल) को दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में सुबह 5.30 बजे फांसी पर लटका दिया गया है. निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा (Seema Kushwaha) ने चारों दंरिदों के फांसी के बाद कहा- 6 दरिंदों ने सिर्फ निर्भया को रेप नहीं बल्कि मारा था, पूरे शरीर को नष्ट किया था, ऐसा क्राइम जानवर भी नहीं करते. यह मामला दुर्लभतम था. बहुत खुश हूं कि निर्भया को आखिरकार न्याय मिला. देखें वीडियो.