नरेंद्र मोदी का मुश्किल नंबर 204. बीजेपी ने उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार तो बना दिया है, लेकिन उनके सामने चुनौती ये है कि 2014 में क्या वो बीजेपी को उस मुकाम तक पहुंचा सकेंगे कि खुद लाल किले से झंडा फहरा सकें. अगर मोदी को ये सपना पूरा करना है तो उन्हें 204 अंकों की गुत्थी को सुलझाना होगा.