उत्तरी सिक्कम के दूरदराज के इलाकों में आई ताजा बाढ़ और भूस्खलनों से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ लोग अभी भी लापता हैं. मरने वाले 21 लोगों में आईटीबीपी और सीमा सड़क संगठन के कर्मी शामिल हैं.इनमें से ज्यादातर की मौत रंगमा रेंज इलाके में हुई है.