दिल्ली में मंगलवार सुबह एक चौकाने वाला वाकया हुआ. धौलाकुंआ के पास एक कॉलेज छात्रा को युवक ने दिन दहाड़े गोली मार दी. रामलाल आनंद कॉलेज में बीए सेकंड ईयर में पढ़ने वाली राधिका तंवर नाम की लड़की धौलाकुंआ के फुलओवर ब्रिज पार कर रही थी तभी युवक ने उसे गोली मार दी. युवक गोली मारकर तुरंत फरार हो गया.