मुंबई हमले का जो मास्टरमाइंड भारतीय एजेंसियों के कब्जे में है, वो अबु जिंदाल असल में कैसा दिखता है, कैसे चलता है, ये सब अब तक बस सवाल ही थे. उसकी चंद तस्वीरों के अलावा किसी के पास कुछ नहीं था. लेकिन आजतक ने आतंक के इस सबसे खौफनाक नाम को अपने कैमरे में कैद किया है.