पाकिस्तान की फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) के डीजी रहे तारिक खोसा ने कहा है कि मुंबई (26/11) हमले में पाकिस्तान की गलती के शुरुआती सबूत हैं और सरकार को यह सच मान लेना चाहिए. खोसा की ही अगुवाई में पाकिस्तान सरकार ने इस हमले की जांच करवाई थी.
26 11 mumbai terror attacks launched from pakistani soil admits ex pak fia chief