मध्य प्रदेश के डिंडोरी के लक्ष्मण मंडवा घाट में रविवार को अचानक पानी बढ़ जाने से दर्जनभर लोग तेज बहाव के बीच फंस गए. तेज उफान के बहाव से महिलाएं और बच्चे मंदिर की छत पर अटक गए. एक इंस्पेक्टर ने जान जोखिम में डालकर 27 लोगों को मझधार से निकाल लिया.