2-जी स्पेक्ट्रम मामले में पांच कॉरपोरेट दिग्गजों को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. इनमें स्वान टेलिकॉम के विनोद गोयनका, यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा, रिलायंस एडीएजी के गौतम दोषी, सुरेंद्र पीपारा और हरि नायर हैं.