2 जी पर सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस पार्टी की कलह खुल कर सामने आयी और अब सोनिया के अल्टीमेटम पर खत्म हो गयी है. राजनीति के जानकारों की माने तो चिदंबरम का बयान बताता है कि प्रणब को चिदंबरम की शर्तों के आगे झुकना पड़ा है.