2जी घोटाले की जांच को लेकर जेपीसी में घमासान मचा हुआ है. BJP के सांसदों ने संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीसी चाको के रवैये से नाराज होकर बैठक का बहिष्कार कर दिया है. BJP के नेता यशवंत सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, गोपीनाथ मुंडे और धर्मेंद्र प्रधान इस जेपीसी के सदस्य हैं. BJP नेताओं का कहना है कि उन्होंने चाको से गवाहों को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. लेकिन वो सुनने को ही तैयार नहीं थे. BJP तो प्रधानमंत्री और चिदंबरम को भी इस मामले में जेपीसी में बुलाने की मांग करती रही है.