2जी घोटाले ने डीएमके के एक और बड़े नेता की कुर्सी छीन ली. दयानिधि मारन ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया लेकिन सवाल ये कि अब आगे क्या. क्या दूसरे डीएमके नेताओं, ए राजा और कणिमोड़ी की तरह दयानिधि मारन भी जेल जाएंगे.