बस तय था कि स्पीकर सदन में बैठेंगे और हंगामा होगा. हुआ यही. ग्यारह बजे संसद संसद की कार्यवाही शुरू हुई और हंगामे की भेंट चढ़ गई. कल तक के लिए लोकसभा और राज्यसभा स्थगित कर दी गई है.