बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के 2जी मामले में दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी को इस मामले में जवाब देना चाहिए. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा से ए. राजा का बचाव करते आए हैं. आज सुप्रीम कोर्ट ने राजा के द्वारा किए गए आवंटन को रद्द कर दिया है. इससे बीजेपी की बात साबित होती है कि मनमोहन सिंह की सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है.