सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के सामने सुप्रीम कोर्ट के सवालों की चुनौती है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रंजीत सिन्हा पर लगे आरोप संगीन हैं, ऐसे में निष्पक्ष जांच पर संदेह होना स्वाभाविक है. कोर्ट ने उनसे एक सप्ताह में जवाब मांगा है.
2G case: SC asks CBI chief to file response