इंदौर में 12वीं की तीन छात्राएं बस्ते में छुपाकर वोदका की बोतल ले आईं और क्लास में ही चुस्की लेने लगीं. लेकिन भेद तब खुल गया जब एक लड़की को नशा ज्यादा चढ़ गया. स्कूल प्रशासन ने वोदका की बोतल जब्त करके तीनों छात्राओं को निलंबित कर दिया.