scorecardresearch
 
Advertisement

25 मई से घरेलू उड़ानें, 1 जून से ट्रेन , मेट्रो सेवा को लेकर इंतजार, 3 एंकर से जानें पूरी बात

25 मई से घरेलू उड़ानें, 1 जून से ट्रेन , मेट्रो सेवा को लेकर इंतजार, 3 एंकर से जानें पूरी बात

लॉकडाउन का लॉक खोलकर देश रफ्तार भरने को तैयार है. बसें और ट्रेन के बाद अब आप उड़ान की भी तैयारी कर लीजिए. 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू हो रही है. हालांकि शुरुआत में एक तिहाई विमान सेवा ही शुरू होगी. फ्लाइट के ऑपरेशन के लिए नई गाइडलाइंस जारी हो गई है. कोरोना काल में आपको एयरपोर्ट का रंग रूप पूरा बदला नजर आएगा. 1 जून से ज्यादा ट्रेन भी दौड़ने लगी. यानी मंजिल पर पहुंचना आसान हो जाएगा. ट्रेन और विमान सेवा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. लोगों को मेट्रो सेवा पर लगी रोक हटने का भी इंतजार है.

Advertisement
Advertisement