दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में आंतकियों से साथ शुक्रवार को हुई एक मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पुलवामा के त्राल क्षेत्र के बुचू गांव में आंतकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सैनिकों ने वहां आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था.