भारत चीन को हर तरफ से घेरने की तैयारी में जुटा है. एलएसी पर भारत के सख्त तेवर को देखते हुए चीन बातचीत करने पर मजबूर है. चीन के नियंत्रण वाले हिस्से मोलडो में दोनों सेनाओं की बातचीत हो रही है. भारतीय दल की अगुआई लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहे हैं जबकि चीन की तरफ से शिनजियांग सैन्य जिले के चीफ मेजर जनरल लिउ लिन कर रहे हैं. उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर रवाना हो गए हैं जहां वो दूसरे विश्वयुद्ध में रूस की जीत की 75 वीं सालगिरह पर होने वाले विक्ट्री परेड में भाग लेंगे. मास्को में चीन को कूटनीतिक मात देने की तैयारी है. देखें वीडियो.