CBI की एफआईआर में आरोपी रिया चक्रवर्ती से इस वक्त मुंबई में ईडी की दफ्तर में पूछताछ चल रही है. रिया के साथ-साथ उसके भाई शोविक, सुशांत की पूर्व सेक्रेटरी श्रुति मोदी और रिया के सीए रितेश शाह से भी सवाल जवाब हो रहे हैं. अब जांच एजेंसी रिया का बैंक बैलेंस और खर्च का एक-एक हिसाब जानना चाहती हैं. इसी के लिए ईडी ने रिया को पूछताछ का ईमेल भेजा है. ईडी रिया से जानना चाहती है कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ के लेनदेन के आरोपों का सच क्या है?