scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस में हर रोज नया मोड़, बिहार-मुंबई पुलिस में ठनी!

सुशांत केस में हर रोज नया मोड़, बिहार-मुंबई पुलिस में ठनी!

देश उम्मीद कर रहा है कि सुशांत सुसाइड केस का एक एक सच सामने आएगा, लेकिन लगता नहीं कि ऐसा होगा. जांच में जुटी दो राज्यों की पुलिस में कुछ ऐसा चल रहा है जिससे जांच पर ही शक के बादल मंडराने लगते हैं. मुंबई पुलिस बिना एफआईआर के ही जांच में जुटी है तो बिहार पुलिस FIR दर्ज कर मुंबई में इन दिनों राज खोज रही है. लेकिन जांच का एंगल बिल्कुल अलग. पूरी तरह से फोकस रिया पर, जो सुशांत के घरवालों की एफआईआर में मुख्य आरोपी हैं.ऐसा लगता है कि बिहार पुलिस की ये थ्योरी मुंबई पुलिस को रास नहीं आ रही. लगातार दोनों राज्यों की पुलिस में ठन रही है. एसपी सिटी विनय तिवारी रविवार की दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तब किसी ने उन्हें एयरपोर्ट पर ना रोका, ना टोका, ना क्वारंटीन की बात हुई. लेकिन देर रात बीएमसी की नींद टूटी. 8 घंटे से ज्यादा वक्त तक बीएमसी को क्वारंटीन के नियम समझने में लग गए. जब बात समझ में आई तो एसपी सिटी को क्वारंटीन कर दिया गया. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement