scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: सड़क पर खंभे से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, 3 लड़कों की मौत

दिल्ली: सड़क पर खंभे से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, 3 लड़कों की मौत

दिल्ली में शनिवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में तीन लड़कों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक तुर्कमान गेट के रहने वाले तीनों लड़के स्कूटी में पेट्रोल भरवाने आए थे. इस दौरान उनकी तेज रफ्तार स्कूटी एक खंभे से जा टकराई. मृत लड़कों के नाम ओसामा, साद और हमजा है, जो तुर्कमान गेट के रहने वाले थे. देखें ये रिपोर्ट.

Three teenage boys were killed in a road accident in Delhi on Saturday. According to police, the incident took place after they went to fill petrol in the scooty. The vehicle hit a pole near Delhi Gate and all three of them died in the incident. The deceased have been identified as Osama, Saad and Hamza. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement