चीन हिमालय में तलाश कर रहा है नया अड्डा और अब उसकी नजर है भारत के पड़ोसी नेपाल पर. नेपाल में चीन का दखल लगातार बढता जा रहा है. चीन की योजना नेपाल में रेल, सड़क, ड्राईपोर्ट, एयरपोर्ट, से लेकर स्पेशल इकोनॉमिक जोन बनाने तक की है.