यमुना एक्सप्रेसवे एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना है. हाईवे पर मथुरा के नजदीक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एम्स के तीन डॉक्टरों की मौत हो गई है जबकि चार डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हैं. घायल डॉक्टरों का एम्स में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि सभी डॉक्टर अपने एक साथी डॉक्टर के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए एक साथ कार में सवार होकर आगरा जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार इनोवा कार एक कंटेनर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए.