चारों तरफ पानी ही पानी और बीच में फंसी दर्जनभर से ज्यादा जिंदगी. ये हुआ राजस्थान के चित्तौड़गढ में, जब पर्यटन स्थल मिनाल में झरने का पानी अचानक बढ़ गया, लेकिन हौसलों ने हार नहीं मानी और आखिरकार 3 घंटे बाद सबको बचा लिया गया.