मुंबई में एक बंद फ्लैट से चार लाशें बाहर निकलती हैं तो दिल्ली में पार्क में घूमने गए एक इंजीनियर की हत्या कर दी जाती है और 48 घंटे से भी ज्यादा बीत जाने के बाद आगरा के दयाल बाग कॉलेज के लैब में वहीं की एक छात्रा नेहा के कातिल का भी कोई सुराग़ नहीं मिल पाया है. अब इन तीनों शहर की पुलिस एक ही सवाल का जवाब तलाश रही है. हत्यारा कौन?