अपने घर में बंधक बनी थीं या फिर ये पूरा ड्रामा था. घटना कानपुर की है, जहां उस घर के अंदर तीन महिलाएं थी, जिसे बैंक तीन दिन पहले सील कर चुका था. सवाल ये उठता है कि आखिर सीलिंग के वक्त महिलाओं ने शोर क्यों नहीं मचाया और सील हुए घर में कैसे घुस गई महिलाएं.