नोएडा के सेक्टर-61 में एक नामी स्कूल की क़ैब बच्चों को छोड़ने आती है. 3 साल की एक मासूम बच्ची रायना को भी क़ैब से उतरना है लेकिन वो सही सलामत नहीं उतर पाती और कैब से नीचे गिर जाती है लेकिन रायना की हालत पर नज़र डालने की बजाय कैब आगे बढ़ गई.