पंजाब के लुधियाना के गिल रोड पर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में चार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े 30 किलो सोने की लूट को अंजाम दिया. लूट की इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें चार आरोपी फाइनेंस कंपनी में घुसते हुए और फिर उससे बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं. फाइनेंस कंपनी में लूट की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि करीब 30 किलो सोना लूटा गया है, जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. वीडियो देखें.