साउथ दिल्ली के असोला फतेहपुर बेरी गांव को बाहुबली का गांव कहा जाता है. यहां एक साथ 300 ताकतवर पहलवान रहते हैं. बॉडी ऐसी कि देखना वाला देखता रह जाये. अखाड़े में पसीना बहाने के बाद पहलवान गांव के बुजुर्गों से फिट रहने के टिप्स भी लेते हैं.
300 Wrestler lives in asola fatehpur villege south delhi