चेन्नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में नेल्लोर के करीब सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग के कारण कम से कम 35 यात्रियों की जलकर मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. नेल्लोर के कलेक्टर श्रीधर ने बताया कि ट्रेन का डिब्बा एस 11 आग लगने से पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया और इससे 26 यात्रियों को बचाया गया है.