रविवार को मायानगरी मुंबई मैराथन में दौड़ रही है. करीब 38 हजार शौकिया और पेशेवर धावक इस मैराथन में शिरकत कर रहे हैं. प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के सितारे मैराथन में पहुंचे हैं. हर मैराथन की तरह इस बार भी मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी इसमें शिरकत कर रहे हैं. मुंबई मैराथन की खासियत 101 साल के धावक फौजा सिंह की भागीदारी है.