कांग्रेस के दो दिनी महाधिवेशन में सारी निगाहें पार्टी के चार चेहरों पर थी. ये चार चेहरे हैं- पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह, प्रणब मुखर्जी. इन चार चेहरों ने विपक्ष के हमलों को बेदम करने और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कई रणनीति बनाई.