गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों पर जानलेवा हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि चाकू से किये गए इस हमले में चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घर का मुखिया नवाब बुरी तरह से घायल है. पुलिस की माने तो गाजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला नवाब लोनी इलाके में अपनी पत्नी रुखसाना और तीन बेटियों के साथ रह रहा था.