पॉन्टी चड्ढा केस में अबतक पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो पॉन्टी के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हैं. पुलिस ने ये गिरफ्तारी हरदीप के ड्राइवर के बयान के आधार पर की है. पुलिस ने 4 गिरफ्तारियां तो छतरपुर फार्महाउस शूटआउट केस के सिलसिले में की है जबकि दो लोगों को बिजवासन फार्महाउस मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस इस बीच सुखदेव सिंह नामधारी से भी पूछताछ कर रही है, जोकि वारदात के वक्त पॉन्टी के साथ थे.