दिल्ली में रफ्तार के नशे ने एक बार फिर चार लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया. गाजीपुर फ्लाईओवर के पास गलत साइड से आ रही टोयटा क्वालिस ने सामने से आ रही एक और क्वालिस पर जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सामने वाली कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और सभी का इलाज लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में चल रहा है.