दिल्ली में निगाहें मिलाकर लूटने वाले सम्मोहन गैंग का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने चार ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो जादू का खेल दिखाने के नाम पर सरेआम लोगों को सम्मोहित कर लेते थे. देखिए दिल्ली में मदारियों का सम्मोहन गैंग.