फिरोज़पुर से फाजिल्का जा रही एक पैसेंजर गाड़ी से स्कूल बस टकरा गयी. हादसे में चार बच्चों की मौके पर मौत हो गयी. वैन का ड्राइवर भी बुरी तरह घायल है. स्कूल बस अमृत पब्लिक स्कूल की थी और दुर्घटना मानवरहित क्रॉसिंग पर हुई है.