रेल घूसकांड के आरोपियों की मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होनी है. रेल मंत्री के भांजे विजय सिंघला, नाराय़ण राव मंजूनाथ, समीर संधीर और राहुल यादव को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में स्वर्ण कांत शर्मा की अदालत में पेश किया जाएगा. सीबीआई ने सभी आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की कोशिश करेगी. इस मामले के मुख्य आरोपी महेश कुमार की सीबीआई रिमांड 9 मई को खत्म हो रही है.