दिल्ली की एक एक ‘गुड़िया’ के लिए देशभर से लोग सड़कों पर उतर आए हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के सिवनी में 4 साल की मासूम से रेप का आरोपी अभी भी फरार है. मासूम का नागपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी का सुराग देने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी की है.