एक तरफ त्योहारों का मौसम और महंगाई, दूसरी ओर जमाखोरों की साठगांठ. लुधियाना पुलिस ने जमाखोरी करके लाखों कमाने वाले जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख क्विंटल से ज्यादा यानी 40 करोड़ रुपये की चीनी जब्त की है.