गुरुवार साईंबाबा का दिन होता है, हम बात करेंगे साईं बाबा की. साईं दरबार में भक्तों का तांता लगा रहता है. साईं बाबा जितना अपने भक्तों को देते हैं, उतना ही भक्त भी साईं दरबार में चढ़ावा चढ़ाते हैं. शिरडी वाले साईंबाबा के दरबार में बीते साल रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा आया. बाबा के खजाने के बारे में सुनकर आप भी कहेंगे हे भगवान इतनी दौलत.