scorecardresearch
 
Advertisement

इमर्जेंसी: बीजेपी प्रवक्ता को याद आया हिटलर, कांग्रेस का 'गोधरा के गुनहगार' से पलटवार

इमर्जेंसी: बीजेपी प्रवक्ता को याद आया हिटलर, कांग्रेस का 'गोधरा के गुनहगार' से पलटवार

आज 25 जून है, वो दिन जब आज से 45 साल पहले इंदिरा गांधी की सरकार ने इमरजेंसी लगाई थी. बीजेपी हर साल इस दिन के बहाने कांग्रेस को घेरती है. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी बीजेपी का तीखा हमला हुआ है, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने सीधे कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी को घेर लिया है. उन्होंने एक के बाद एक 4 ट्वीट किए और कहा कि देश में लोकतंत्र तो बहाल हो गया लेकिन कांग्रेस में आज तक लोकतंत्र नहीं आया है. बीजेपी के ये सीधे हमले ऐसे वक्त पर हैं जब सोनिया और राहुल चीन से लेकर कोरोना के मसले पर प्रधानमंत्री मोदी पर आक्रामक हैं. कांग्रेस ने अपने पलटवार में कहा है कि आपातकाल की बात करने वालों ने सभी संस्थाओं का दमन किया है. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह में तीखी बहस हो गई.

45 years ago on this day National Emergency was imposed in the country. On the 45th anniversary of National Emergency, BJP has targeted Congress. Amit Shah has directly targeted the Congress party. Today during a deabte on the same a heated argument broke out between the Congress spokesperson Akhilesh and BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi.

Advertisement
Advertisement