scorecardresearch
 
Advertisement

'यातनाएं झेलने वालों को शत-शत नमन', देखें इमर्जेंसी पर क्या बोले मोदी

'यातनाएं झेलने वालों को शत-शत नमन', देखें इमर्जेंसी पर क्या बोले मोदी

25 जून 1975 को देश में आपातकाल का ऐलान किया गया था. आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था. उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

Prime Minister Narendra Modi on Thursday paid rich tributes to people who opposed the Emergency and fought to restore democracy in the country. In a tweet, PM Modi said the country will never forget their sacrifice.

Advertisement
Advertisement